नदी के तट पर सूर्य का मिला सान्निध्य और जीवंत हो उठी प्रकृति का उत्सव
नदी व सरोवरों के तट पर अस्ताचलगामी व उदीयमान भास्कर के सान्निध्य में गुरुवार व शुक्रवार को सनातन ज्ञान बोध की परंपरा जीवंत हो उठी.
जमुई. नदी व सरोवरों के तट पर अस्ताचलगामी व उदीयमान भास्कर के सान्निध्य में गुरुवार व शुक्रवार को सनातन ज्ञान बोध की परंपरा जीवंत हो उठी. चारों ओर अद्द्भुत, सहज, श्रद्धा, आस्था और विश्वास का ऐसा उत्सव का दृश्य उपस्थित हो चुका था कि हृदय आह्लादित हो उठा. आंखों में करुणा के जल भर आये और मन करुण गीत गाने लगे. यह लोक आस्था का महापर्व छठ का उत्सव था, जो भारतीय सनातन परंपरा के उच्चतम आदर्श का प्रतीक है.
महापर्व छठ के चौथे दिन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही छठव्रतियों द्वारा पर्व का समापन किया गया. इससे पूर्व छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान शहर के खैरमा, बिहारी, हनुमान घाट, त्रिपुरारी सिंह घाट, सूर्यनारायण घाट, गरसंडा नदी घाट सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक माथे पर डलिया लेकर छठ घाट पहुंचे जबकि कई पुरुष और महिला व्रती दंडवत करती हुई घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान बच्चों ने भी छठ घाटों पर जमकर आतिशबाजी की. पटाखे की आवाज़ और छठ गीतों के साथ पूरा छठ घाट गूंजता रहा. पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपने और अपने परिवार की मंगल कामना का आशीर्वाद मांगा. उसके बाद श्रद्धालुओं ने घाटों पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन करते हुए पूजा-अर्चना की. बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन हो गया. इस दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.गिद्धौर.
प्रखंड में महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर उलाय नदी, नागी, नकटी, आंजन नदी, कटहरा नदी तट सहित अन्य घाटों पर हजारों की तादाद में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ देकर मंगलमय जीवन की कामना की. पर्व को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रंजित कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, अनुज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण सहित पुलिस बल के साथ विभिन्न घाटों पर गश्ती करते देखे गए.चकाई
. प्रखंड महापर्व छठ पर श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा को लेकर छठ घाटों पर उत्सवी माहौल रहा. प्रखंड के चकाई बाजार स्थित नावा आहार घाट, खास चकाई के कानूनगो पोखर, रामचंद्रडीह, महथा पोखर,हेठ चकाई के कदमा आहर, नगड़ी आहर, उधो आहर, चहबच्चा आहर, कर्णगढ़,माधोपुर, सरौन, बिचकोडबा, दुलमपुर सहित सभी घाटों पर लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. इस मौके पर छठ पूजा समिति द्वारा नावा आहार छठ घाट पर भगवान सूर्यदेव सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर भी पूजा-अर्चना किया. इस दौरान पुलिस चौकस दिखी.खैरा
. महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. चौथे दिन पहले सुबह 4:00 बजे से छठ घाट पर लोग सूप, डाला दौरा लेकर पहुंचे तथा भगवान भास्कर की आराधना की और उन्हें अर्पित किया. जिसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. घाट से घर लौटने के बाद छठ व्रतियों ने अपना निर्जला उपवास तोड़कर व्रत का समापन किया. इस पर्व को लेकर बीते 4 दिनों तक पूरे जिले भर में उत्सवी माहौल बना हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है