चंद्रमंडीह.
बीते बुधवार को हुए छोटू कुमार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चलाया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ने चंद्रमंडीह थाना में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना जिला पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन को दी गयी. तत्पश्चात उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना में शामिल लोगों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमे सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलहमपुर गांव निवासी कुमार विजय राज पिता देवनारायण सिंह, निशी राज एवं देवेश कुमार उर्फ धर्मेश कुमार पिता कुमार विजय राज एवं सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोडहा गांव निवासी संजय कुमार पिता जनार्दन सिंह शामिल हैं. गुप्त सूचना मिली थी कि इन सभी लोगों ने छोटू कुमार की हत्या कर शव को घोरमो स्थित बहियार में फेंक दिया. चकाई थाना अंतर्गत कहीं छिपे हैं. इसके बाद गठित टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित एक मकान से कुमार विजय राज को एवं स्टेट बैंक के नीचे स्थित एक मकान से संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सहित चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, हवलदार राज वली साह, सिपाही देवानंद ठाकुर, नीतीश कुमार, इंद्रजीत साह, ऋतुराज कुमार, सहित चकाई थाना के पदाधिकारी एवं बल तथा तकनीकी शाखा जमुई की टीम शामिल थी. विदित हो कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई पंचायत के घोरमो गांव स्थित भजना अहरी बहियार से बुधवार की सुबह 17 वर्षीय नवयुवक का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश पासवान के छोटे पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई थी. मृतक चकाई बाजार स्थित एक मकान में किराए के घर में रहता था. उसका पैतृक घर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में है. जबकि मामा घर चकाई थाना क्षेत्र के पेटार पहाड़ी गांव में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है