21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरा प्रखंड के बेला आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण, जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा

खैरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले हफ्ते खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव आ सकते हैं. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पर बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की तथा कई तरह के दिशा-निर्देश दिये. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेला गांव जाकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जायजा लेंगे. उनके आगमन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि वे अगले हफ्ते ही बेला आएंगे. गौरतलब है कि बेला गांव स्थित मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया था तथा अब वे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. बताते चलें कि इससे पहले बीते मंगलवार को उपविकास आयुक्त सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी बेला गांव पहुंचकर मेडिकल कॉलेज स्थल का जायजा लिया था. जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिये हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूछे जाने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बेला मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लेने को लेकर यह दौरा किया गया है. कहा कि इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति सहित अन्य चीजों की जानकारी ली है. हालांकि लगातार अधिकारियों के दौरे के बाद सीएम के आगमन की चर्चा को बल मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें