24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रतिनिधि निजी टैंकर से भेज रहे पानी, लोगों को मिल रही राहत

पानी की किल्लत को देखते हुए मिर्जागंज पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र महतो के द्वारा पंचायत के सभी वार्डों में टैंकर से लोगो को घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे है.

अलीगंज. जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बढ़ते तापमान के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इस भीषण गर्मी में प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है. गर्मी बढ़ने के साथ ही मिर्जागंज पंचायत में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है पानी का जलस्तर घटने से कुआं, चापाकल और मोटर सुख गया है. जिससे पूरे पंचायत में पानी का घोर किल्लत हो गया है और हर तबके के लोग त्राहिमाम है. पानी की किल्लत को देखते हुए मिर्जागंज पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र महतो के द्वारा पंचायत के सभी वार्डों में टैंकर से लोगो को घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रहे है. पानी मिलने से लोगो को राहत मिल रहा है. शैलेंद्र महतो ने बताया कि टैंकर और बंद पड़े चापकल में निजी खर्च से समर्सिवल की व्यवस्था हो जाने से पानी की चिंता कम हुई है. भीषण गर्मी में मिर्जागंज पंचायत के सभी घरों ने पानी का जरूरत पूरी हो रही है जिससे घर की महिलाओं और बच्चों को पानी के लिए कहीं जाना नहीं पड़ रहा है. उन्होंने लोगो से आगाह किया कि जहां भी पानी की किल्लत है उनसे संपर्क कर सूचना दे वहां कार्यकर्ता टैंकर से पानी पहुंचाने को तैयार है. ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जागंज में बहुत पहले पीएचईडी द्वारा जलापूर्ति के उद्देश्य से 20 हजार गैलन वाला पानी का टंकी लगाया गया था लेकिन चालक के मनमानी के कारण लोगो को पानी नहीं मिल रहा है. चालक द्वारा दिन भर में 5 मिनट भी अच्छा से पानी नहीं देते है वहीं इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी को भी करने से कोई फायदा नही हुआ है. अलीगंज प्रखंड में पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें