जमुई. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बुधवार को डीएम अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. डीएम ने बाल विवाह के खिलाफ अपने अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. इसलिए हम सभी शपथ लेते हैं कि बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करेंगे. सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं सुनिश्चित करूंगा कि मेरे परिवार पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो. मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा. मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा. इस दौरान अपर समाहर्ता , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है