बच्चों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
एमडीएम की क्वालिटी पर उठाये सवाल
चकाई. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेतरिया में एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर विद्यालय के छात्रों व उनके अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद तेतरिया निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि बुधवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी एवं चोखा मेनू के अनुसार दिया जाना था, परंतु बच्चों को केवल खिचड़ी दिया गया है, जिसमें ना तो दाल है ना ही हरी सब्जी है और ना ही चोखा दिया गया है. इस बारे में विद्यालय प्रभारी रीना कुमारी ने बताया कि अक्सर मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. शुक्रवार को बच्चों को फल, अंडा नहीं दिया गया था. एनजीओ संचालक से शिकायत करने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है. शुक्रवार को फल और अंडा बच्चों को नहीं दिया गया, जिसकी पुष्टि विद्यालय में मध्याह्न भोजन लेकर हंगामा कर रहे बच्चों ने भी की. वहीं तेतरिया निवासी दमयंती देवी, अशोक पासवान, भीम यादव, विजय यादव आदि ने भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि एनजीओ की मनमानी से बच्चों को मेनू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं मिलता है. एनजीओ द्वारा भेजा जा रहा भोजन बिल्कुल गुणवत्ता विहीन और मेनू के विपरीत होता है. शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में अंडा व फल नहीं दिया गया.
कहते हैं प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी:
इस बाबत जब मध्याह्न भोजन प्रभारी दीपक पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया की एनजीओ की अनियमितता का मामला मेरे संज्ञान में भी आया है. अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला है. इसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.कहते हैं एमडीएम आपूर्तिकर्ता एनजीओ के संचालक:
वहीं एनजीओ दमयंती ट्रस्ट के संचालक प्रवीण कुमार सिंह से इस बाबत जब दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वैसे तो वे मीनू अनुसार ही भोजन सप्लाई करते हैं. फिर भी अगर उसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो आगे से इसका ख्याल रखेंगे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है