13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र पर समय से पहले ही आ जाते हैं बच्चे

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व झारखंड प्रदेश के राज्यपाल संतोष गंगवार ने ऑनलाइन किया ढोंढरी गांव स्थित केंद्र का उद्घाटन

सोनो. बाल विकास परियोजना की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा था. इसका समारोह पूर्वक सोमवार को प्रखंड के ढोंढरी मुस्लिम टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर समापन किया गया. सोमवार का दिन इस केंद्र के लिए ही नहीं बल्कि जिला के लिए भी बेहद खास था. महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी और झारखंड के राज्यपाल ने सक्षम केंद्र में परिणत हुए इस केंद्र का उद्घाटन किया. इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री व झारखंड प्रदेश के राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस केंद्र की सेविका अर्चना सहाय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की. दरअसल आइसीडीएस की ओर से गुजरात से शुरू हुए पोषण मेला का समापन झारखंड से किया गया. इसी मौके पर केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड आयी थी. मौके पर मंत्री ने बिहार में सिर्फ जमुई जिले के सोनो परियोजना अंतर्गत ढोंढरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 का चयन कर यहां जारी पोषण माह का ऑन लाइन समापन करने के साथ ही इस केंद्र के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में परिणत होने पर इसका उद्घाटन भी किया. उद्घाटन के उपरांत मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राज्यपाल ने सेविका अर्चना सहाय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. खासकर आंगनबाड़ी केंद्र के सक्षम केंद्र में परिणत होने पर स्थितियों में क्या क्या बदलाव हुए इस संदर्भ में जानकारी ली. कार्यक्रम में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ आइसीडीएस के राज्य समन्वयक मनोज कुमार, सहायक निदेशक कुमारी चेतना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रंजन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिला समन्वयक रविंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार, सेविका अर्चना सहाय, सहायिका सोना कुमारी के अलावे स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और झारखंड के राज्यपाल ने सेविका अर्चना सहाय से की बात

बातचीत के अंश:

मंत्री: आपके आंगनबाड़ी केंद्र में कितने बच्चे है.

सेविका: 78 बच्चे .मंत्री: आपका आंगनबाड़ी केंद्र सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में परिणत हुआ तो बताएं क्या क्या सुविधाएं मिली है.

सेविका: जब से हमारा आंगनबाड़ी केंद्र सक्षम में परिणत हुआ है तब से काफी सुविधाएं मिली हैं. वाई फाई के साथ एलईडी टीवी लगाया गया है. आरओ वाटर की व्यवस्था हुई है. पोषण वाटिका बनायी गयी है. दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप बनाया गया है. बाला पेंटिंग और खिलौने की व्यवस्था की गयी है.

मंत्री: आंगनबाड़ी केंद्र सक्षम में बदलने होने के बाद आपको और बच्चों को क्या क्या फायदे हुए हैं.

सेविका : आंगनबाड़ी केंद्र सक्षम में बदलने से काफी फायदे हुए हैं. पहले केंद्र पर आने से बच्चे कतराते थे. उन्हें घर से लाना पड़ता था. अब समय से पूर्व ही बच्चे आ जाते है. वाल पेंटिंग देख और खिलौने से बच्चे काफी खुश होते है. पेंटिंग के रंग से बच्चे प्रभावित होते है. एलईडी लगाए जाने से उस पर कहानियां वगैरह देख और सुनकर वे खुश होते हैं. अब बच्चे आरओ का शुद्ध पानी पीते हैं. पोषण वाटिका की रासायनिक खाद मुक्त हरी साग-सब्जी बच्चे खाते हैं. वाटिका को लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वे भी अपने घर की रासायनिक खाद मुक्त हरी साग-सब्जी खा सकते हैं.

राज्यपाल : केंद्र के सक्षम होने के बाद क्या बच्चों की संख्या बढ़ी है.

सेविका: बहुत ज्यादा बच्चे बढ़े हैं. यहां तक बड़े बच्चे भी आने लगे हैं.

राज्यपाल : केंद्र के सक्षम होने के बाद अब माताएं कैसा महसूस करती हैं.

सेविका: बहुत अच्छा महसूस करती हैं. माताएं कहती हैं कि अब तो बच्चे घर पर रहना ही नहीं चाहते हैं, बस केंद्र ही जाना चाहते हैं.

राज्यपाल : आपका कोई सुझाव है क्या, केंद्र पर कोई और सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है क्या.

सेविका : जितनी सुविधा दी गयी है, वह एक बच्चे को सक्षम बनाने के लिए काफी है. इतनी अधिक सुविधाएं मिल गयी है कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि अब और क्या सुविधा मांगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें