संत जोसफ विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम

आइसीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 14 छात्र- छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर पायी सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:50 PM

झाझा. संत जोसफ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आइसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के परिणाम में अपना परचम लहराया है. उक्त विद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है. इसे लेकर विद्यालय के फादर एस राज ने बताया कि 2024 के 10वीं परीक्षा में 129 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें 14 छात्र -छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि 97.2 नंबर लाकर रौनक राज विद्यालय टॉपर रहा. जबकि सेकंड टॉपर के रूप में 97 प्रतिशत लाकर नाविका राज रही. थर्ड रैंक में ध्रुव कुमार व दीपक हिमांशु ने 95 प्रतिशत लाया है. इसके अलावा आदित्य राज 93.8 प्रतिशत, अभिनव कुमार चौबे 93.4 प्रतिशत, सचिन कुमार 93.4 प्रतिशत, प्रिंस राज 91.8 प्रतिशत, प्रिंस कुमार भारती 91.6 प्रतिशत, आर्यन अजीत 91.6 प्रतिशत, उमरा हसन 90.6 प्रतिशत, जूही उपासना हेंब्रम 90.6प्रतिशत, सुब्रा बरनबाल 90.2 प्रतिशत, तनजिला कलम 90 प्रतिशत मार्क्स लाया है. प्राचार्य ने बताया कि 129 छात्र-छात्राओं में 128 छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. इस बार के टॉपर रौनक राज ने 97.2 प्रतिशत लाकर न सिर्फ विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है . टॉपर रौनक राज, नाविका राज, ध्रुव कुमार ने बताया कि आगे जाकर वे समाज के लिए विशिष्ट कार्य करेंगे. संत जोसेफ के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के परचम लहराने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए सफल छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version