प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग

प्रखंड मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:22 PM

झाझा. प्रखंड मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर स्कूली छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ एसएन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के शुरुआत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये भारत हैं हम सीरीज से पांच एपिसोड दिखाने के बाद वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्रा के बीच इससे संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया. उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के अतिरिक्त सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई, झाझा पब्लिक स्कूल, बालिका उचत्तर विद्यालय, बाराजोर, करहरा आदि के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सफल छात्र-छात्राओं के बीच मेमुकार शेड वरीय मंडल अभियंता संजीव कुमार के द्वारा पारितोषिक दिया गया. मौके पर कई छात्र-छात्रा व शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version