सिमुलतला. थाना क्षेत्र स्थित मिल्ट रेजिडेंशियली स्कूल परिसर में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. जिसका उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल सिमुलतला के कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह, ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम के संचालक कुमार विमलेश, मिल्ट फाउंडेशन के चेयरमैन सी-ग्राहा दुरई, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो साजिद अंसारी, डा दिलीप पंडित ने किया. इस दौरान कबड्डी, सौ मीटर, दो सौ मीटर दौड़, चम्मच दौड़, बोरा दौड़, वालीबाल प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर मिल्ट फाउंडेशन के चेयरमैन सी ग्राहा दुरई ने कहा विद्यालय में दो सौ छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा के साथ जूते, कपड़े, बैग, स्कूल ड्रेस के साथ भोजन की व्यवस्था की जाती है. विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग सात तक के बच्चे शिक्षा लेते हैं. आगे हमारा प्रयास होगा कि यहां ऊंचे वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा मिल सके. इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही व्यवस्था हो जायेगा. जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह विद्यालय प्राचार्य एचएस मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर हर संभव कार्य कर रही है. कार्यक्रम का समापन गुरुवार को प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों में आए प्रतिभागियों के बीच करने के साथ संपन्न होगा. कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन केंद्र झाझा के सोनल राज, महेंद्र ठाकुर,पंकज यादव, प्रकाश यादव, बाल्मीकि यादव के साथ मिल्ट के एस. के. मिश्रा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है