पत्र लेखन व भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडीत जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर प्रखंड भर के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:43 PM
an image

गिद्धौर. देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडीत जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर प्रखंड भर के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उनके कृतित्व को स्मरण कर बच्चो के प्रति समर्पित उनके स्नेह को याद किया गया. मौके पर बिनोबा भावे पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार, सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, ग्रेट बुद्धा स्कूल के निदेशक संतोष सिंह ने अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिये. इस अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल, ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल आदि में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिनमें कब्बडी, दौड़ और क्रिकेट की प्रतियोगिता अहम रही, जिसमे चारों स्कूलों के बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक ने भी नेहरू को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शिक्षक राजीव वर्णवाल, वशिष्ठ नारायण यादव, रंजीत शर्मा, अवधेश कुमार पप्पू, रंजीत यादव, हेमलता सिन्हा, सुजाता तिवारी, कैलाशपति यादव के अलावे दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version