खेल महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के परसवां गांव स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:44 PM

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के परसवां गांव स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव जारी है. इस आयोजन का दूसरा दिन जोश, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा. मौके पर मुख्य अतिथि सह मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार, एसपी अजय कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. वहीं शैक्षणिक निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. डीआइजी, एसपी और एसडीपीओ ने सोमवार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया. इसके अलावा उन्होंने तीरंदाजी व शूटिंग में भी भाग लिया और लक्ष्य भेदने में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. दिन भर की गतिविधियों में एथलेटिक्स, टीम स्पर्धाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल थीं. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और समर्पण को प्रदर्शित किया. अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रयासों की प्रशंसा की और शारीरिक फिटनेस व सह-पाठ्यक्रमीय उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल की सराहना की. इस दौरान विद्यालय की चेयरपर्सन सबिता कुमारी ने बताया कि मंगलवार को इस तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन होगा. इसमें अंतिम दिन प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. पूरा केपीएस ग्रुप इस उत्सव को शानदार ढंग से संपन्न करने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है. मौके पर विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version