Loading election data...

लंबी दौड़ में बच्चों ने दिखाया दम

प्रखंड मुख्यालय स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:17 PM

अलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक वेदप्रकाश, प्राचार्य अर्चना कुमारी, उप प्राचार्य अर्चना मुर्मू के द्वारा फीता काट कर किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने लम्बी दौड़, कबड्डी, हाई जंप सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया. स्कूल निदेशक़ वेद प्रकाश ने कहा कि भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है. उन्होंने छात्र-छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया. प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक होता है. इससे बच्चों का उत्साहवर्धन होता है, उसके अंदर की प्रतिभा को बढ़वा मिलता है. खेल प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को निदेशक वेदप्रकाश, प्राचार्य अर्चना कुमारी के द्वारा मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शिक्षक पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, समीर कुमार, रौशन कुमार मुर्मू, रोहन गर्ग, स्नेहा राई, ऋतु कुमारी, अमन कुमार, नेहा कुमारी सहित बच्चों व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version