चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी रचनात्मक प्रतिभा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनावरण के स्कूली बच्चों का मनोबल व ज्ञानवर्धन के लिए निबंधन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:52 PM

सिमुलतला. एसएसबी 16वीं वाहिनी बी कंपनी खैरा के कमांडेंट मनीष कुमार निर्देश पर गुरुवार को सिमुलतला कैंप के कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनावरण के स्कूली बच्चों का मनोबल व ज्ञानवर्धन के लिए निबंधन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. उक्त प्रतियोगिता में विद्यलाय के 45 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें दोनों प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्कूल किट देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के बीच टॉफी व चॉकलेट का वितरण किया गया. इस मौके पर कम्पनी कमांडर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे जवानों द्वारा कराया जाता है ताकि ग्रामीण स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा को निखारा जा सके. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार के साथ स्कूली बच्चे व एसएसबी के दर्जनों जवान उपस्थित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version