खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग
सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई.
सरौन. सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर खेलकूद, भाषण और गीत संगीत की आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धापूर्वक याद किया गया. वक्ताओं ने नेताजी का प्रसिद्ध नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा दोहराते हुए आवाज बुलंद की. महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी जिसमें कॉलेज के छात्र,छात्राओं व शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.कार्यक्रम में आजाद हिन्द फौज का गीत सुख चैन की बरखा बरसे भारत भाग है जागा का बच्चों ने गायन किया.इस आयोजन में संस्थान के चेयरमैन डॉ विजय सिंह, डायरेक्टर नंदन दारुका,अमित अग्रवाल एवं प्राचार्य कौशल हंसराज,फैकल्टी विवेकानंद सिंह, सुमन सौरव, एम एस आलम, सोनू यादव, संजय गुप्ता, प्रकाश विश्वकर्मा ,राजकिशोर कुमार, महेश रॉय, प्रवीन कुमार, रूमा कुमारी, नीलम कुमारी,धीरज मिश्रा,चंदन रॉय,नरोत्तम रॉय ,ब्वॉयज वार्डन अनुज सिंह,ज्योति पांडेय , महिला वार्डन सुनिता गुप्ता,सीमा पांडेय सहित सारे छात्र व छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है