सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन
प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसवीएम स्कूल में सोमवार को विद्यालय की 37वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसवीएम स्कूल में सोमवार को विद्यालय की 37वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किसान डा अर्जुन मंडल, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, होली मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक संतोष पीटर, एसएसवीएम स्कूल के प्राचार्य अमर साह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य अमर साह के द्वारा विद्यालय के बाबत आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस स्कूल का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ-साथ भारतीय सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराना है. इस दौरान स्कूल की छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं ने एक-से-बढ़कर-एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार के साथ-साथ स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल था. इस दौरान काफी स्ंख्या में अभिभावक व छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है