Jamui news : भूकंप से बचाव को लेकर बच्चों को कराया गया मॉक ड्रिल

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित शनिवार को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बच्चों से मॉक ड्रील कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:56 PM

गिद्धौर. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित शनिवार को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बच्चों से मॉक ड्रील कराया गया. इसका आयोजन आपदा प्रबंधन के बतौर प्रशिक्षक दिलीप कुमार मंडल, राजीव वर्णवाल व सुशील रजक द्वारा दिया गया, उन्होंने आपदा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली सहित संबंधित सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच रखा एवं घरेलू भाषा का प्रयोग कर उन्हें जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बाल प्रेरक के रूप में चयनित बच्चों को विद्यालय भूकंप सुरक्षा जागरूकता दिवस के अवसर पर मॉकड्रिल अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया, वहीं सभी बच्चों को भूकंप से बचाने के लिए शपथ भी दिलायी. इस मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा भूकंप से संबंधित जोखिमों की पहचान करने, उनकी समझ विकसित करने एवं उनसे निबटने की क्षमता का विकास करने की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया. वहीं बच्चों को खेल खेल में भूकंप आने पे कैसे बचाव किया जाय इसके उपाय भी बताए. प्रशिक्षण के क्रम में छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन,भूकंप के दौरान बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गयी. साथ ही मॉकड्रिल का भी पूर्वाभ्यास कराया गया. इस दौरान घायलों को ले जाने के लिए प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित स्ट्रेचर को बनाने, कृत्रिम सांस देने के साथ आपदा के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने के तरीकों के बारे में बताया गया. सुरक्षा जागरूकता मॉकड्रिल के सफल क्रियान्वयन पर खुशी जाहिर करते हुए दिलीप मंडल, सुशील रजक, राजीव वर्णवाल आदि ने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रक्षिक्षण त्वरित प्रतिवादन में सहायक सिद्ध होगा. इस मौके पर शिक्षक संजय मिश्रा, रंजीत राम, कैलाशपति यादव, युगल किशोर रजक, दिलीप कुमार, रवि कुमार रवि, अवधेश कुमार पप्पू, रेणु देवी, रंजीत शर्मा, चुनचुन कुमार, मनोज कुमार, बटेश्वर राम, सहित दर्जनों छात्र छात्राओं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version