जामुखैरेईया के लोहिया नगर में खुला शिशु घर

प्रखंड क्षेत्र की जामुखैरेईया पंचायत अंतर्गत लोहिया नगर में समग्र सेवा संस्था द्वारा शिशु घर का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, प्रोग्राम प्रबंधक शुभ्रा शुभ रविदास ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:56 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की जामुखैरेईया पंचायत अंतर्गत लोहिया नगर में समग्र सेवा संस्था द्वारा शिशु घर का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, प्रोग्राम प्रबंधक शुभ्रा शुभ रविदास ने फीता काटकर किया. इस दौरान प्रोग्राम मैनेजर श्री दास ने कहा कि झाझा प्रखंड में 40 शिशु घर खोलने का लक्ष्य है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिशु घर में 7 महीने से 3 वर्ष तक के दलित, महादलित बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन तथा रहने, खेलने, कूदने की सारी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि निचले पायदान में रह रहे लोग रोजमर्रा की जिंदगी में अपने काम करने के लिए अपने बच्चों को घर में छोड़कर चले जाते हैं. ऐसे ही बच्चों को भरण-पोषण करने के लिए शिशु घर का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों का देखभाल माता-पिता नहीं कर पाते हैं. तभी हमारे संस्था ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका सहयोग करते हैं. मौके पर कोऑर्डिनेटर भारत सिंह, सुपरवाइजर काजल कुमारी, सुरक्षा सुपरवाइजर राजेश गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर आनंदिता कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version