सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण
बीते दिनों पैरगाहा पंचायत के सरिया गांव में फैले डायरिया का जायजा लेने के लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने सरिया गांव में इलाजरत मरीजों का जायजा लिया व रेफरल अस्पताल जाकर उसका निरीक्षण किया.
झाझा. बीते दिनों पैरगाहा पंचायत के सरिया गांव में फैले डायरिया का जायजा लेने के लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने सरिया गांव में इलाजरत मरीजों का जायजा लिया व रेफरल अस्पताल जाकर उसका निरीक्षण किया. सरिया गांव में इलाजरत सभी मरीजों से उन्होंने पूछताछ किया व चल रहे इलाज का विस्तृत जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह से लिया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी हाल में खुला पानी का उपयोग न करें. चापाकल, नल का पानी का उपयोग करें. इसके अलावा बासी भोजन न खाएं. रेफरल अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से भी बातचीत किया व डायरिया से पीड़ित लोगों से भी बातचीत किया. उन्होंने बताया कि डायरिया एक सीजनल बीमारी है, जो पानी या दूषित भोजन के खाने-पीने से होता है. इस दौरान सभी लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए. इससे न सिर्फ डायरिया जैसे बीमारी से बचा जा सकेगा, बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकेगा. उन्होंने रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह समेत अन्य चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जो भी मरीज इस तरह के आवे, इसकी समुचित इलाज हो. साथ ही इस दौरान होने वाले समस्याओं से भी अवगत करावें, ताकि वेलोग जागरुक होकर इस बीमारी से बच सके. मौके पर डॉ सदाब अहमद के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है