10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पीआरएस से स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

डीएम ने की स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने मनरेगा, आवास, स्वच्छता एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने मानव दिवस सृजन, योजना की पूर्णता, एबीपीएस (आधार बेस पेमेंट) तथा आधार सीडिंग के संबंध में सभी पीछे चल रहे प्रखंड को लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीएम ने इस दौरान मानव दिवस सृजन के लिए खैरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केन्डीह, रायपुरा एवं बानपुर के पंचायत रोजगार सेवक से कार्य में कोताही के चलते स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. डीएम ने आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 99.58 प्रतिशत स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास की पूर्णता से संबंधित जानकारी प्राप्त की व शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना की उपलब्धि 87 प्रतिशत पायी गयी. इस पर डीएम ने दिसंबर 2024 तक अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य 850 के विरुद्ध 832 आवास पाया गया. डीएम ने डीडीसी को निर्देश दिया कि जिले में आवास योजना की स्थिति दर्शाते हुए सक्सेस स्टोरी तैयार की जाये. जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली के सभी अवयवों सार्वजनिक चापाकलों, पोखरों, आहरों, तालाबों व पइन की समीक्षा की . इसके बाद सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, जल संचयन की कार्य योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने स्वच्छता ही सेवा है, जियो टैगिंग, पेमेंट, ई रिक्शा, पी रिक्शा सफाई मित्र, सुरक्षा में जन भागीदारी, गोवर्धन इकाई, ओडीएफ प्लस प्रगति आदि की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित करने, जहां कचरा का अंबार है उस जगह की सफाई करवाने, स्वच्छता ही सेवा अभियान से सभी को जोड़ने, जन भागीदारी करवाने, पंचायत स्तर पर सुरक्षा/स्वच्छता मित्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने तथा उनका लाभ देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें