दो अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट, चार घायल
दो अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी घायल को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बरहट. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी घायल को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पहली घटना लकड़ा गांव में हुई जहां छोटे भाई से 20 हजार रुपये बड़े भाई को मांगना भारी पड़ गया. छोटे भाई ने बड़े भाई सुरेश यादव व उनकी पत्नी कविता देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर घायल ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि घर बंटवारा के समय पंचों ने छोटे भाई बासुकी यादव को मुझे 20 हजार रुपया नकद और एक हजार ईंट देने की बात कही थी. मेरी पत्नी के ने गुरुवार सुबह बासुकी यादव से रुपये मांगे तो वह उग्र हो गया. संध्या में बासुकी यादव और उसकी पत्नी लाठी लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हमदोनों को घायल कर दिया. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही नौआमारन गांव में घटित हुई. यहां भी मामूली बात में परिवार के लोग आपस में भिड़ गये. घायल राम प्रमोद यादव की पत्नी रीता देवी ने बताया कि सुबह में अपने बच्चों को भेज रहे थे. लेकिन बच्चे स्कूल जाना नहीं जा रहे थे. इसी बात को लेकर मैं डांट-फटकार कर रही थी तभी मेरी सास आई और गालियां देने लगी. इसी दौरान मेरा देवर भी आ गया और बाल पकड़ कर मेरे साथ मारपीट की. हंगामा होते देख मेरे पति आये और बीच-बचाव करने लगे तो देवर उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मारपीट करने को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस प्राथमिकी की दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है