Jamui News : कर्रा गांव में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
बकरी के पेड़ खाने पर हो गयी लड़ाई
जमुई.
जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में बकरी द्वारा पेड़ खा लेने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक पक्ष से पिता-पुत्र तो दूसरे पक्ष से मां और पुत्र सहित चार लोग घायल हो गये. परिजन द्वारा सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में एक पक्ष से नेमो रविदास और उनके पुत्र रविंद्र कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सुभद्रा देवी और उनके पुत्र मुकेश मोदी शामिल हैं. एक पक्ष के घायल नेमो रविदास ने बताया कि मेरी बकरी मुकेश मोदी के जमीन में पेड़ लगे पेड़ की ओर चली गयी थी. जब मैं अपनी बकरी को लाने के लिए गयी, तो सुभद्रा देवी और मुकेश मोदी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पुत्र को भी घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल मुकेश मोदी ने बताया कि उनके जमीन में लगे पेड़ को खाने के लिए जानबूझ कर बकरी छोड़ दिया गया था. जब बकरी ले जाने के लिए कहा गया तो उनलोगों ने मुझे और मेरी मां को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की हालत चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है