18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन चलेगा एक घंटा रीडिंग क्लास

जिले के 1702 स्कूलों में वर्ग 01 से 08 तक के छात्रों की रीडिंग स्किल और मैथेमेटिकल स्किल को बढ़ाने के लिए अकादमिक सत्र 2024- 25 की शेष अवधि में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथेमेटिकल स्किल को विकसित किए जाने के उद्देश्य से सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन छात्रों के लिए एक घंटा रीडिंग क्लास चलाई जायेगी.

गिद्धौर. जिले के 1702 स्कूलों में वर्ग 01 से 08 तक के छात्रों की रीडिंग स्किल और मैथेमेटिकल स्किल को बढ़ाने के लिए अकादमिक सत्र 2024- 25 की शेष अवधि में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथेमेटिकल स्किल को विकसित किए जाने के उद्देश्य से सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन छात्रों के लिए एक घंटा रीडिंग क्लास चलाई जायेगी. इसके अलावा विद्यालय में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं के लिए बेसिक मैथ और मैथ के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना भी सिखाया जायेगा. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक के छात्रों के लिए रीडिंग क्लास अनिवार्य रूप से आयोजित की जायेगी. जिससे प्रत्येक छात्र पाठ्य पुस्तक पढ़ना सीख सकेंगे. इस बारे में सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, विशेष कक्षा संचालन को ले वर्ग शिक्षक की जिम्मेदारी होगी, जो क्रमानुसार कक्षा के प्रत्येक बच्चों से पाठ पढ़ाएंगे, इसके अलावा गणित की बेसिक प्रश्न हल करवायेंगे. छात्रों के रीडिंग स्किल और मैथमेटिकल स्किल की प्रगति का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक सोमवार को संबंधित शिक्षक द्वारा विद्यालय में किया जाएगा. वहीं वर्ग शिक्षक छात्रों को रविवार के लिए होमवर्क देंगे ताकि वह सोमवार के टेस्ट हेतु तैयारी कर सके.

प्रत्येक सोमवार को होगा टेस्ट

सभी विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को प्रथम घंटी में रीडिंग टेस्ट और दूसरे घंटी में मैथेमेटिकल टेस्ट बच्चों का लिया जाएगा. इस बारे में विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है. वहीं वर्तमान अकादमिक सत्र के से सौ दिनों की अवधि में अभियान के तौर पर सभी विद्यालय में तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालयों में इसका पालन किया जा रहा है या नही. बताते चलें कि सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया है कि वर्ग 03 से 05 और 8 के छात्र धारा प्रवाह पढ़ने जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न सही तरीके से हल करने में पूरी तरह से समक्ष नहीं हैं. वर्ग 01 से 08 के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथेमेटिकल स्किल को विकसित करने के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जायेंगी. इस बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा द्वारा भी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें