पीएम के आगमन को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:33 PM
an image

जमुई. आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे तथा बिरसा मुंडा की जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसे लेकर एक तरफ प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है, वही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लोहिया स्वच्छता अभियान के द्वारा सभा स्थल पर साफ-सफाई करवायी जा रही है. पूरे सभा स्थल को प्लास्टिक कचरा से मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह और खैरा पंचायत में भी से लेकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सड़क के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी साफ-सफाई करवाई जा रही है. लोगों को भी स्वच्छता बरतने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. ऐसे में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सड़क किनारे पड़े सभी तरह के कचरे को साफ कर दिया गया है. लोहिया स्वच्छता बिहार के जिला समन्वयक नीरज कुमार की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा प्रखंड समन्वयक विभूति भूषण, स्वच्छता पर्यवेक्षक वरुण कुमार, फिरदौस आलम सहित अन्य लोग लगातार इस काम में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version