सफाई से कई तरह की बीमारियों से हो सकता है बचाव

डोमनपुरा गांव में चौपाल का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:56 PM

जमुई. स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सदर प्रखंड के मंझवे पंचायत के डोमनपुरा गांव में रविवार को पूर्व उप प्रमुख पवन सिंह रावत के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान खुले में शौच करने व गंदगी रहने से जीवन में होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की गयी. पूर्व प्रमुख पवन सिंह रावत ने दूषित जल से होने वाली परेशानी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने आसपास सफाई रखते हैं तो कई तरह की बीमारी से बचाव हो सकता है. बीमार होने पर शारीरिक परेशानी होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी परेशानी होती है. किसी भी हाल में खुले में शौच नहीं करें, खानपान, रहन-सहन में बदलाव करें, जिस पर मक्खी बैठ जाये वैसे खाना को नहीं खाएं, खुले में रखा हुआ खाद्य पदार्थ नहीं खायें, पानी भी नहीं पीयें. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव, सरपंच प्रतिनिधि अशोक पांडेय, वार्ड सदस्य संजय मंडल, प्रखंड समन्वयक प्रभात कुमार, पंचायत सचिव दीपक कुमार, किसान सलाहकार नरेंद्र कुमार सिंह, पंचायत स्वच्छता सम्न्वयक अजय कुमार, उपेंद्र मांझी, अरूण रावत, महेंद्र राम, परशुराम राम, मंटू रविदास, संतोष पासवान, विशुनदेव दास , विजय राम, कुंदन कुमार, वाल्मीकि राम सहित दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version