शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग
25 लाख का सामान जला
खैरा. स्थानीय खैरा बाजार में शनिवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल गया. आगलगी की इस घटना में दुकान में रखा करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है. देर रात में पहरेदारी करने वाले लोगों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलते देखकर इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. सूचना मिलते ही दुकानदार ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी. इसके बाद दो दमकल मौके पर पहुंचे व लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक दुकान में रखे कपड़े, साड़ी, फर्नीचर, कीमती सामान, नकद, बही-खाते समेत अन्य सामान जल गये. पीड़ित दुकानदार डबलू कुमार ने बताया कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इसमें करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. दुकान में रखा कपड़ा फर्नीचर, माल, नकद, दुकान का रिकॉर्ड, बही-खाता भी जल गया. उन्होंने बताया कि रात 12:30 बजे पहरेदार ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. इस क्रम में दुकान में रखा 85 हजार नकद भी जल गया. गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली तथा आसपास के दुकानों में नहीं लगी, वरना इस अगलगी की वारदात में करोड़ों का नुकसान हो जाता. दुकानदार ने घटना की सूचना लिखित रूप में पुलिस व अंचलाधिकारी को भी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है