राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास पर सीओ ने दर्ज कराया केस, दो दिन पहले ही तेजस्वी ने दिया था सिंबल
बिहार में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आने लगा है. जमुई से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास पर सीओ ने बिना अनुमति सभा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जमुई. लोकसभा चुनाव में जमुई से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उनपर आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन का माम दर्ज हुआ है. जमुई से महागठबंधन की उम्मीदवार अर्चना रविदास पर सिकंदरा थाने में आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीओ नेहा रानी ने शुक्रवार की रात आचार संहिता उल्लंघन मामले में अर्चना रविदास समेत उनके कई समर्थकों पर मामला दर्ज कराया है.
बिना अनुमति सभा करने का आरोप
जमुई लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास पर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर एक सभा करने का आरोप है. इस सभा में काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. बिना अनुमति चुनाव प्रचार प्रसार करने के मामले में कारवाई की गई है. इसको लेकर खुद सीओ नेहा रानी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में न सिर्फ राजद उम्मीदवार बल्कि उनके समर्थक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई गई है. आगे की कार्रवाई चल रही है.
देर रात हुआ मामला दर्ज
उधर, इस पूरे मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू है. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि सिकंदरा चौक के पास अर्चना रविदास जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ही दस गाड़ी के काफिलों के साथ पहुंची है और 40 से 50 की संख्या में भीड़ जुटाई गयी है. वो काफी देर तक वहां अपना प्रचार प्रसार में लगी रही. उसके बाद इस मामले के तूल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और जांच में फोटो और आरोप दोनों सही पाए गए. इसके बाद देर रात इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा पर भी हो चुका है एफआईआर
चुनाव घोषणा के बाद अब तक तीन प्रमुख उम्मीदवारों के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज हो चुका है. पूर्णिया में पप्पू यादव और औरंगाबाद में संतोष कुशवाहा के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अभय कुशवाहा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा एवं उनके समर्थकों ने 21 मार्च की रात औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक से रमेश चौक होते हुए फार्म तक कई वाहनों के साथ जुलूस निकाला और नारेबाजी की. इस संबंध में औरंगाबाद के अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था.