झाझा. शहर में संचालित भीजीपीटी के संचालक विक्रम कुमार, शिक्षक सूरज कुमार व एक अन्य को एक शिक्षिका के साथ मारपीट करने व छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर महिला के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में रजला हरना निवासी मुस्ताक अहमद ने बताया कि मेरी बेटी ताराकुरा नव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है. वह ट्रेन से झाझा स्टेशन आयी. इस दौरान तीन युवक लगातार ट्रेन में मेरे बेटी के साथ गलत छींटाकशी व दुर्व्यवहार कर रहा था. स्टेशन पर उतरकर जब मेरी बेटी विद्यालय जा रही थी. तभी स्टेशन के पास आंबेडकर चौक पर तीनों व्यक्ति पुनः पुत्री के साथ गलत हरकत करने लगा. विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जब मैं पुत्री के बचाव में आया तो उनलोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर लहुलुहान कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है