Jamui News : मोटे अनाज को दिया जायेगा बढ़ावा
उप विकास आयुक्त ने जीविका दीदियों से ली जानकारी
चकाई.
डीडीसी सुमित कुमार ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के नोवाडीह, गजही पंचायत में जीविका के साथ बैठक की. इस दौरान आजीविका से जुड़े कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर व इससे बने खाद्य पदार्थ कोदो बाजार, एफपीओ की प्रक्रिया, सोलर आधारित सिंचाई व्यवस्था, जैविक उत्पादन केंद्र, सुरक्षित खेती व्यवस्था, जीविका दीदियों के रसायनिक रहित नर्सरी पॉली हाउस व्यवस्था सहित अन्य फसलों के बारे में जानकारी ली. जीविका दीदी ने मार्केटिंग सहायता, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली को सब्सिडाइज करवाने सहित अन्य मदद करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान भज्जुसेर गांव की जीविका दीदियों ने अपने गांव के सामाजिक व संसाधन मानचित्र को दिखाते हुए गांव की विकास योजना को प्रस्तुत करते हुए पोखरी निर्माण, कूप निर्माण का प्लान उन्हें सौंपा. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार ने ग्रामीणों से राशन, पेंशन,पीने के पानी की व्यवस्था, सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा की. मौके पर बीडीओ दुर्गाशंकर, पीओ संजय झा, को-ऑर्डिनेटर अनिता सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है