जमुई. जिले में लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. दिन में गर्म कपड़े और रात कंबल के बगैर काटना मुश्किल हो गया है. लेकिन सदर अस्पताल के कई वार्डों में अब तक मरीजों को कंबल व हीटर आदि मयस्सर नहीं है. ठंड के बढ़ने के बाद भी वार्डों में भर्ती मरीजों को कंबल नहीं दिये जा रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी वार्ड, प्रसव वार्ड तथा सामान्य वार्ड में भर्ती मरीज घर से कंबल व शाॅल लाकर अपना काम चला रहे हैं. सोमवार की रात और मंगलवार की दोपहर तक सदर अस्पताल के वार्डों में भर्ती अधिकांश मरीज को कंबल नहीं दिया गया था. कई दिनों से भर्ती मरीजों ने घर से कंबल मंगाकर रात बितायी. बताते चलें कि सदर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जाड़े के दिनों में कंबल, हीटर व गर्म पानी आदि की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन को करनी है. सदर अस्पताल में महिला इमरजेंसी, बर्न, जेनरल, कैदी, डेंगू आदि वार्ड में कुल 100 बेड हैं. एसएनसीयू छोड़कर इमर्जेंसी वार्ड, ओटी व लेबर रूम में हीटर की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. इमरजेंसी कक्ष में बीते पांच दिनों से भर्ती सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी पप्पू मांझी के परिजन ने बताया कि पप्पू मांझी सांस के मरीज हैं. उन्हें इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया. लेकिन हमलोगों को अबतक कंबल नहीं दिया गया. हमलोग घर से कंबल मंगाकर रात काट रहे हैं. वहीं तीन दिनों से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती काकन गांव निवासी सकलदेव कुमार और नीतीश कुमार को भी अब तक कंबल मुहैया नहीं करवाया गया है. सर्जरी वार्ड में भर्ती अमारी गांव की प्रसूता महिला के परिजन ने बताया कि तीन दिनों से भर्ती है, लेकिन कंबल नहीं मिला है और न यहां गर्म पानी की व्यवस्था की गयी है. परिजन ने बताया कि एक ग्लास गर्म पानी के लिए दस रुपये खर्च करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आते हैं. इसमें सांस, दुर्घटना, कोल्ड डायरिया, पेट दर्द आदि के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. मरीज ठंड से बचने के लिए घर से कंबल लेकर आ रहे हैं या फिर शॉल या बेडशीट ओढ़ कर काम चला रहे हैं.
कहते हैं प्रबंधक
सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को ठंड से कोई परेशानी न हो इसके लिए कंबल उपलब्ध है. वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन द्वारा मांगने पर कंबल दिया जा रहा है. व्यवस्था के लिए सभी कक्ष में तैनात जीएनएम को निर्देश भी दिया गया है. यदि वार्ड में भर्ती मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ठंड बढ़ी तो सीएचसी में बढ़ने लगे मरीज
गिद्धौर. इन दिनों सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वायरल फीवर, स्किन इंफेक्शन, सर्दी, खांसी के मरीज मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि दो तीन दिनों से 100 से 150 की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, सर दर्द, बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सुगर, रक्तचाप एवं हड्डी रोग से जुड़े हैं. वहीं दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजीमा निशांत ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध है, मरीजों की स्वास्थ्य जांच को लेकर अस्पताल प्रबंधन तत्पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है