भय मुक्त हो कर विद्यालय आएं, पुलिस की रहेगी निगरानी
बीते तीन दिन पूर्व चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित प्लस टू हाई स्कूल बसतपुर के शिक्षकों से मारपीट करने मामले में एसपी चंद्रप्रकाश, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीईओ राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
जमुई. बीते तीन दिन पूर्व चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित प्लस टू हाई स्कूल बसतपुर के शिक्षकों से मारपीट करने मामले में एसपी चंद्रप्रकाश, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीईओ राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को कुख्यात अपराधी राजेश यादव ने अपने दस बारह आदमी के साथ मिलकर स्कूल के शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. साथ ही धमकी देते हुए कहा था कि अगर यहां कार्य करना है तो हमें रंगदारी देनी होगी. घटना से भयभीत शिक्षकों ने विद्यालय कार्य से अलग रहते हुए जिला प्रशासन से अपनी जान की सुरक्षा का गुहार लगायी. इस तरह की घटना से कल्याणपुर पंचायत स्थित सभी विद्यालय के शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया था. भय के मारे गुरुवार को भी प्लस टू हाई स्कूल बसतपुर बंद रहा. बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल का ताला खोला गया. इसके बाद अधिकारी व पुलिस के द्वारा घर-घर से स्कूली बच्चों को बुलाया गया. एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि शिक्षकों के साथ मारपीट करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लगातार छापेमारी की जा रही है. स्कूल खोल दिया गया है. अगले दिन से स्कूल समय से खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि अब डरने की कोई बात नहीं है. सभी अपने बच्चे को स्कूल भेजें. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द सभी अपराधी को गिरफ्तारी कर लिया जायेगा. वर्तमान में इस स्कूल में दो शिफ्ट में बारह-बारह पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस निगरानी में यहां बच्चों की पढ़ाई करवाई जायेगी. शिक्षक जबतक इस क्षेत्र में रहेंगे पुलिस उनकी सुरक्षा में लगे रहेगी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देकर भरोसा दिलाया कि कोई डरें नहीं और बिल्कुल भय मुक्त होकर पठन-पाठन कार्य करें. अगर परेशानी महसूस हो तो इसकी जानकारी सिमुलतला पुलिस व मुझे तुरंत दें. इस दौरान जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ओम कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो शमशुल हौदा के साथ-साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है