21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य के पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को किया नमन

पुलिस लाइन केंद्र जमुई में सोमवार को संस्मरण दिवस पर शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी.

बरहट. पुलिस लाइन केंद्र जमुई में सोमवार को संस्मरण दिवस पर शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान पदाधिकारी व कर्मियों ने लाइन स्थित स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. मौके पर एसपी चंद्रप्रकाश ने अधिकारी व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अमन चैन, भाईचारा व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के दौरान कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के प्रति हम सभी नतमस्तक हैं. शहीद पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिये मनाया जाता है, जिन्होंने देश में अमन चैन, भाईचारा और शांति बहाल को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस दौरान उन्होंने बिहार समेत अलग-अलग राज्यों के शहीद जवानों के आंकड़ा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अपने शहीद साथियों से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने एवं शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा लेने की आवश्यकता है. बिहार विशेष सशस्त्र बल 11वीं समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज के ही दिन था जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया था और अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीम गयी तो पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गये थे. यह दिन हमें कर्तव्यपरायणता व असीम निष्ठा की प्रेरणा देता है. इससे पूर्व जवानों ने शहीद स्मारक स्थल पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया. इस दौरान पिछले साल शहीद हुए जमुई जिला के गरही थाना में पदस्थापित एसआइ प्रभात रंजन की पत्नी पुजा कुमारी को अंग वस्त्र, मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुलिस कर्मियों के द्वारा राइफल उल्टा कर भी शोक जताया गया. मौके पर सार्जेंट मेजर अमित कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव सहित कई पदाधिकारी व जवानों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें