जमुई . हमारी पार्टी समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. हमें मिलकर एक ऐसा समाज बनाना है जहां हर किसी को समान अवसर मिले. उक्त बातें इंडियन इंकलाब पार्टी (आइआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह मेरी कर्तव्य भावना है, जो मुझे यहां लायी है. हमारी यह यात्रा न केवल एक राजनीतिक कदम थी, बल्कि दिल की आवाज थी, जो जमुई और बिहार के विकास के प्रति अटल प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मेरे साथ चलने वाली बड़ी गाड़ियों और मोटरसाइकिलों की तादाद ने इस यात्रा को रोमांचक बना दिया. इस संकल्प से यह उम्मीद जागी है कि आने वाले दिनों में जमुई और पूरे बिहार में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मेरी जमुई में पहली औपचारिक यात्रा है. जिसे विशेष श्रद्धा और सम्मान के साथ अपनी जन्मभूमि को समर्पित किया. मैं अपने जमुई के लोगों से मिलने और उनके साथ संवाद करने आया हूं ये सभी लोग मेरे लिए प्रेरणा हैं. हम सब मिलकर बिहार की समस्या-समाधान का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि समाज से जुड़ना और उसकी सेवा करना ही सच्चे नेतृत्व का आधार है. मैं यह संकल्प लेता हूं कि अपने पिता की सीख को आगे बढ़ते हुए समाज और देश के विकास के लिए कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा, समानता और समाज के प्रति जिम्मेदारी एक सच्चे नागरिक का कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है