झोपादह मेला को लेकर कमेटी का गठन
झाझा, बेलहर, लक्ष्मीपुर थाना के बॉर्डर पर अवस्थित झोपादह मेला के सफल संचालन को लेकर रविवार को परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
झाझा. झाझा, बेलहर, लक्ष्मीपुर थाना के बॉर्डर पर अवस्थित झोपादह मेला के सफल संचालन को लेकर रविवार को परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मेला के सफल संचालन को लेकर कमेटी पर जोर दिया. जिसमें परमेश्वर यादव अध्यक्ष, विमल यादव कोषाध्यक्ष बनाये गये. इसके अलावा सनी यादव, स्वतंत्र यादव, अशोक हेंब्रम, नवीन कुमार, वीरेंद्र यादव, विजयकांत यादव, मनोज किस्कू, वीरेंद्र पंडित, अमित यादव, पंकज कुमार यादव को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है. अध्यक्षता करते हुए परमेश्वर यादव ने कहा कि तीन थाना के बॉर्डर पर अवस्थित यह मेला जिले का बड़ा मेला है. इसके सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. मौके पर सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, बच्चनदेव यादव, धर्मेंद्र कुमार, मदन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है