झाझा. 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक उलाय नदी के बलियो घाट के समीप होने वाले श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को समाजसेवी श्यामदेव सिंह की अध्यक्षा में बैठक की गयी. इस दौरान कमेटी का गठन किया गया. श्री सिंह ने बताया कि कमेटी में अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार को नियुक्त किया गया है. जबकि उपाध्यक्ष के रुप में अरुण कुमार मथुरी, सचिव के पद पर नरेंद्र कुमार भारती, उपसचिव के तौर पर राजेश कुमार झा व मुकेश कुमार सिंह को बनाया गया हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है