बरहट. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रखंड स्थित शुक्रदास मेमोरियल विद्यालय परिसर में मकर संक्रांति महोत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड भर से प्रतिभागियों ने पतंग, मेंहदी और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. गठित निर्णायक के मंडल द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा रितु कुमारी को दिया गया, द्वितीय स्थान पर उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा वर्षा कुमारी रही जबकि तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय गुगुलडीह की छात्रा साक्षी ठाकुर रही. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर की छात्रा कृपा कुमारी, द्वितीय स्थान पर उच्च विद्यालय गुगुलडीह की छात्रा अंजलि शर्मा रही, जबकि तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा रोशनी कुमारी रही. पतंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुक्रदास उच्च विद्यालय बरहट के छात्र अंकित कुमार रहे, द्वितीय स्थान पर उच्च विद्यालय विशनपुर के छात्र अंकित कुमार रहे जबकि तृतीय स्थान शुक्रदास उच्च विद्यालय बरहट के छात्र रिपुल कुमार ने प्राप्त किया. सभी विजेता को बीडीओ श्रवण कुमार द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ श्रवण कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से नवोदित छात्र-छात्राओं को मकर संक्रांति पर्व की महत्ता का ज्ञान होगा साथ ही वे अपनी संस्कृत से परिचित होंगे और अपनी परंपरा के संवर्धन में भी सक्षम होंगे. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिका काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है