मेहंदी प्रतियोगिता में राजनंदनी व राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रगति ने मारी बाजी

कन्या मध्य विद्यालय खैरा में शिक्षा सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:55 PM

खैरा.

शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय खैरा में मेंहदी व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की राजनंदिनी कुमारी और सुहानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान पर संजना कुमारी और प्रमिला कुमारी रहीं. तीसरे स्थान पर लवली कुमारी और रितिका भारती, चौथे स्थान पर जूली कुमारी और सुषमा कुमारी तथा पांचवें स्थान पर रितिका कुमारी और आकांक्षा कुमारी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. वही राखी बनाओ प्रतियोगिता में छठी क्लास की प्रगति कुमारी को प्रथम, शिवानी कुमारी को द्वितीय, किंजल कुमारी को तीसरा, दीपिका कुमारी को चौथा तथा अमृता कुमारी को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, सपना कुमारी, सपना सिंह, सुनीता सिन्हा, आशुतोष सिंह, गोपाल प्रसाद, शीला कुमारी, स्नेहलता, मंजू कुमारी तथा कामदेव की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से बच्चों में क्रियाशीलता का विकास होता है तथा बच्चों का उत्साहवर्धन होता है. सभी चयनित छात्राओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत इस सप्ताह में विद्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version