जमुई. जिला समाहरणालय स्थित शुक्रवार को जनता दरबार में डीएम अभिलाषा शर्मा ने लोगों की फरियाद सुनी. मौके पर सुदूर क्षेत्र एवं दूर दराज क्षेत्र से आये 32 से ज्यादा फरियादियों ने डीएम को अपनी समस्याएं बतायी. डीएम ने समस्याओं को गौर से सुना और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया. जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, पेय नल जल, राशन कार्ड, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, अनुकंपा, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, क्रेडिट कार्ड, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली तथा शिक्षा आदि से संबंधित मामलों के आवेदन में आये. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को विधि-सम्मत्त कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जन शिकायत पदाधिकारी समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है