डीएम के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार

डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:54 PM

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. मौके पर सुदूरवर्ती इलाकों व दूर-दराज क्षेत्र से आये फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. डीएम ने आम लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया.

डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया

जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, अनुकंपा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनबाड़ी, गैर मजरूआ एवं अन्य से संबंधित मामले आये. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की.

योजनाओं का लाभ लोगों को मिले- डीएम

डीएम ने कहा कि सरकार की राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया. मौके पर कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version