नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत
शहर के बीचो-बीच पंच मंदिर रोड के दोनों किनारे पर नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की है.
जमुई. शहर के बीचो-बीच पंच मंदिर रोड के दोनों किनारे पर नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की है. मामला जमुई नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 का है. वार्ड के निवासी शुभम कुमार राम, मुंशी गोस्वामी, गुड्डू शर्मा, सूरज कुमार शर्मा, आशा कुमारी, रामस्वरूप शर्मा, रेनू देवी सहित दो दर्जन लोगों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम दिया था. इस मामले में दो बार शिकायत होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. वार्ड के लोगों का कहना है कि नाला के निर्माण में निम्न कोटि यानी तीन नंबर के का ईंट और मिनी प्लांट के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा ह. सीमेंट जो अनुपात निर्माण में किया जाना है वहां नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे नाला जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता ने कहा कि नाला निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी को देखना कनीय अभियंता का काम है. उन्होंने खुद जाकर जांच की है. नाले का निर्माण सही ढंग से हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है