आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की सुनी गयी शिकायते
प्रखंड के गंगरा पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड के गंगरा पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार की देखरेख में मनरेगा, अंचल, बाल विकास, पंचायती राज, खाद आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य, स्वच्छ्ता, आवास, आरटीपीएस आधार केंद्र आदि से जुड़े संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग ले आम जनों की समस्याएं सुनी एवं उनके निदान का उन्हें आश्वासन दिया. कार्यक्रम में संबंधित विभागों से जुड़े फरियादियों द्वारा प्राप्त आवेदन एवं जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेकर जनहित में इसके निदान एवं त्वरित निष्पादन का लोगों को अश्वासन भी दिया गया. इस मौके पर गंगरा मुखिया अंजनी सिंह, समाजसेवी कल्याण सिंह, ग्रामीण रंजन कुमार, शुभाष कुमार, अनिता देवी, सुगिया देवी, रामोतार कुमार, डब्लू कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है