13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण : सांसद

पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

चकाई. सांसद अरुण भारती ने बुधवार को चकाई निरीक्षण भवन में सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक अनुपस्थित रह रहे हैं और एंबुलेंस सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर गुरुवार को सीएस और डीएम के साथ बैठक कर बात भी करेंगे. उन्होंने सीओ को लोगों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया. इस दौरान सीओ ने राजस्व कर्मचारी की कमी से उन्हें अवगत कराया. सांसद ने बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह से चकाई चौक पर जल जमाव, आवास योजना की ताजा स्थिति को लेकर बातचीत की और जानकारी ली. उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की व्यवस्था दुरुस्त रखने, भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन युक्त करने, आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने और साफ-सुथरा चावल वितरण करने की बात कही. कृषि पदाधिकारी को किसानों को निर्धारित कीमत पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मनरेगा पदाधिकारी से वृक्षारोपण, मनरेगा के तहत होने कार्यों की जानकारी ली और सभी योजनाओं की सख्त मानिटरिंग करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारी को अपने-अपने विभाग के व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. बैठक में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राज किशोर साह, पीओ संजय झा, एमओ विश्वजीत पंडित, बीसीओ शैलेश कुमार, कृषि पदाधिकारी शिवशंकर सिंह, जीविका बीपीएम आशीष सिंह, सीडीपीओ ज्योति कुमारी ,रेफरल अस्पताल प्रभारी डा एसएस दास सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

सर्किट हाउस में लोगों से जानी समस्या

वहीं इससे पहले सांसद ने सर्किट हाउस में लोगों से उनकी समस्या के बाबत जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया. सांसद ने पाटजोरी गांव जाकर सामाजिक कार्यकर्ता राजू राय के भाई प्रदीप राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद चकाई बाजार निवासी व्यवसायी गौरीशंकर केसरी के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान लोजपा नेता राजीव पासवान, भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, चंदन सिंह, हर्ष सिंह, भुनेश्वर पासवान, मनोरंजन पांडेय, अमित दुबे, अभय पासवान, राजू राय, प्रदीप राय, सातो राय,बबलू रजक, शिवजी केसरी, संजीव केसरी, रामजी केशरी, विक्रम केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें