12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ टाइम लाइन के भीतर पूरा करें

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास कार्यों की समीक्षा की.

जमुई. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यों को पारदर्शिता के साथ और टाइम लाइन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण वन और जलवायु विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सहकारिता विभाग, गन्ना उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी और प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया. उन्होंने संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ टाइम लाइन के भीतर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम अभिलाषा शर्मा ने सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिये जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि नामित पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करें और जिला के साथ राज्य को तरक्की की राह पर तेजी से दौड़ने में सहयोग दें. मौके पर अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला गन्ना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन एवं मत्स्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें