नये भवन के अधूरे कार्य को जल्द करें पूरा

जिलाधिकारी ने किया सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:17 PM

सिमुलतला. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जब विद्यालय खुलेगा तो बच्चे नये भवन में शैक्षणिक और आवासन कार्य को अंजाम देंगे. विदित हो कि विद्यालय ग्रीष्मावकाश के दौरान 1 मई से 60 दिनों की छुट्टी में बंद है. विद्यालय आगामी एक जुलाई से खुलेगा. निरीक्षण में डीएम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी साथ थे. नये भवन को घूम – घूम कर देखने के बाद उन्होंने अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही. विद्यालय में मौजूद सहायक नवीन कुमार व राजीव कुमार से निर्माणाधीन कार्य के संदर्भ में जानकारी ली. सहायक ने बताया कि नाला और रास्ते का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कार्य को तेजी से करने की बात कही. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने बथनावरण गांव और स्वामी विवेकानंद पारा मेडिकल कालेज स्थित मैदान का जायजा लिया. एक प्रश्न के जवाब में जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय स्थापना दिवस आगामी 9 अगस्त को है. स्थापना दिवस पर राजनेता के आने की स्थिति में पूर्व से हेलीपैड कहां बने, इसकी संभावनाओं की तलाश के लिए विद्यालय के पास के मैदान को देखा जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस बार के विद्यालय स्थापना दिवस पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आने की बात है. हालांकि जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी की ओर से सिमुलतला के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने लट्टू पहाड़ और नोलढेंगा राजवाड़ी को देखा. वे सिमुलतला के प्राकृतिक सौंदर्य को देख अभिभूत दिखे. स्वामी विवेकानंद पारा मेडिकल कालेज के निदेशक रितेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को स्वामी विवेकानंद से जुड़ी जानकारियाें के साथ सैलानियों, नामचीन हस्तियों की कोठियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, राजू यादव, राम अजीत यादव आदि साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version