दो नामजद आरोपितों के घर की गयी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

काफी दिनों से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों के घर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा सोमवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:57 PM

झाझा. काफी दिनों से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों के घर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा सोमवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरैया गांव निवासी धारो यादव पर चोरी की सामग्री खरीद-बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जबकि लालबेरो गांव निवासी ताजमुल मियां दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा है. दोनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट किया गया था. न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस के द्वारा दोनों के घर में कुर्की-जब्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले दोनों के घरों में इश्तिहार चिपकाया गया गया और हिदायत दी गयी थी समय सीमा के अंदर आत्म सम्पर्ण कर दें. लेकिन दोनों के द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी फरार नामजद अभियुक्त को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी, नंदन कुमार समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version