झाझा. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कांडों में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. दोनों आरोपित लगातार फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरना गांव निवासी सुधीर यादव कई कांडों में नामजद है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. इसलिए उसके घर में कुर्की की गयी है. जबकि नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक मोहल्ला निवासी कार्तिक बरनवाल पारिवारिक मामलों में नामजद है. वह लंबे अरसे से फरार चल रहा था. दोनों के घर में पहले इश्तेहार चिपकाया गया. इसके बावजूद भी वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है. तो न्यायालय के आदेश पर उसके घर को कुर्की की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर कार्य किया गया है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार, कुंज बिहारी, मुकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है