जमुई. राज्य सभा में पार्टी के नेता श्री संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला जदयू के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. शनिवार को झाझा विधायक दामोदर रावत के जमुई स्थित निजी कार्यालय में जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किये जाने को समय की मांग बताया. जदयू के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष रहे पंकज सिंह ने कहा कि राज्य सभा सांसद संजय झा पार्टी के कर्मठ और ईमानदार सिपाही हैं. बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कई कार्य किये. राज्यसभा सांसद के रूप में भी वे अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं. पार्टी के सर्वमान्य नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि संजय झा के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और एक नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है. संजय झा एक कुशल संगठनकर्ता हैं आशा है इनके नेतृत्व में पार्टी अपने साथियों का ख्याल रखते हुए मजबूती से आगे बढ़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को इनके मनोनयन करने के लिये आभार व्यक्त किया. मौके पर जदयू के नेता अरविंद कुमार राव उर्फ टुनटुन रावत, अरुण कुमार भारती, प्रणय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है