बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिया धरना

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:28 PM

खैरा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाहर मंगलवार को कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं प्रखंड प्रशासनिक मौजूद थे. इस दौरान सिकंदरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने संबोधन करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर आंदोलन करेगा. जब तक हमें विशेष राज्य का दर्जा या आश्वासन नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के मामले में काफी पीछे है. केंद्र की मोदी सरकार से विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ सौतेला रवैया अपना रही है. कांग्रेस हमेशा से ही बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही नीतीश कुमार ने 2005 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई थी. जदयू के साथ महा गठबंधन के राजद एवं कांग्रेस भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांग की थी. जबकि अभी बिहार में एनडीए की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है यह बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात है. जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करते रहेगा. धरना समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायक ने अपनी विशेष राज दर्ज को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को लिखित ज्ञापन सौंपा. मौके पर अमरजीत पासवान, कौशल कुमार यादव, विक्रम सिंह, मो. कौसर अली, रजनीश सिंह, सूरज सिंह, सूरज कुमार यादव, मोहम्मद असलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version