शांतिपूर्ण माहौल में आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा
डीएम-एसपी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा
जमुई. जिला मुख्यालय के आठ अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी थी तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का संचालन किया गया. जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन समेत कई वरीय पदाधिकारी परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे. गौरतलब है कि इससे पहले जमुई जिला मुख्यालय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इसे लेकर भी पुलिस नजर रख रही थी तथा सभी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे अभ्यर्थियों की विशेष जांच की जा रही थी. परीक्षा को लेकर पूरे सदर मुख्यालय क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति थी. आसपास के प्रखंड क्षेत्र तथा थाना क्षेत्र से भी पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को परीक्षा के लिए लगाया गया था. वहीं गश्ती दल के द्वारा भी परीक्षा केंद्र के आसपास के इलाके में लगातार गश्ती की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है