पूर्वी गुगुलडीह में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू
प्रखंड की पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है.
गिद्धौर. प्रखंड की पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. पूर्वी गुगुलडीह पंचायत की मुखिया सुनिता देवी एवं पूर्व मुखिया बबलू यादव की देखरेख में कार्य एजेंसी अशोक एंड कंपनी निवास प्रालि ने कार्य स्थल पर योजना की नीव रखी. मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष श्याम सिंह सुरेश सिंह, महेश्वर सिंह ने बताया कि गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस पंचायत सरकार भवन में मुखिया, सरपंच, न्याय मित्र, आवास, आरटीपीएस सहित पंचायती राज से जुड़े कार्यालय उक्त सरकार भवन में मौजूद रहेंगे. वहीं निर्माण कार्य प्रारंभ के पहले दिन पंचायत वासियों के मौजूदगी में बनने वाले इस पंचायत सरकार भवन के चिह्नित स्थल पर योजना का ले आउट किया गया. मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह, जुगल यादव, सदानंद सिंह, उमेश सिंह, मुकेश यादव आदि मौजूद थे. वहीं इस पंचायत सरकार भवन निर्माण को ले केवाल गांव निवासी जमीनदाता स्व. जनार्दन सिंह एवं भूतपूर्व मुखिया स्व. महेंद्र सिंह के परिजनों द्वारा योजना निर्माण को ले जमीन दान दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है